कोहली और बुमराह नहीं खेलेंगे वेस्ट इंडीज के खिलाफ , ये है वजह

0
792

बीसीसीआइ के एक अधिकारी के मुताबिक विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। ये दोनों फिर टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ होंगे। विराट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरू होने के बाद से लगातार खेल रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक लंबे विश्व कप के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों को बी इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। टीम इंडिया अगर विश्व कप के फाइनल में पहुंचती है तो टीम के मुख्य खिलाड़ी 14 जुलाई तक खेलेंगे। इस लंबे टूर्नामेंट की वजह से टीम के कुछ मुख्य बल्लेबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों को आराम देना जरूरी होगा। इस बार टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौर पर पहले वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगी उसके बाद ही टेस्ट सीरीज खेला जाएगा।

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाता है तो इन दोनों की जगह वनडे टीम में खलील अहमद और मयंक अग्रवाल को जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में विश्व कप खेल रही है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व कप में अब तक कमाल का रहा है। भारत ने पांच में से चार मैच जीते हैं और एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा है। टीम इंडिया के पांच मैचों में इस वक्त सात अंक हैं और वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। भारत को अब अगला मैच 27 जून को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here