भारत के शहरो के नाम के पीछे की कहानी

आज हम आपको भारत के कुछ मशहूर शहर के नामो के पीछे की वजह बताएँगे , हम मेसे बोहोत्से लोगो को अपने शहर को इस नाम से क्यों जाना जाता है ये सवाल मन में आया होगा ही
शुरुवात करते है भारत की राजधानी दिल्ली से

Delhi (दिल्ली )

आखिर दिल्ली को दिल्ली क्यों कहा जाता है इस बात पर आजतक बोहोत तर्क कसे गए , ऐसा कहा जाता है की जाने माने हिस्टोरियन y d शर्मा का कहना है की पुराने ज़माने में दिल्ली को ढिल्ली या ढिल्लिका कहा गया है. चौदवी सदी के मिले कुछ कागजो में दिल्ली को दहेलि कहा गया है , दहेली को हम दहेलिज शब्द से relate कर सकते है। दहली का मतलब शुरुवात , भारत की शुरुवात
कुछ लोग मानते है की महाभारत के पांडव के वंशज , राजा दिलीप से इस शहर का नाम दिल्ली रखा गया है , कुछ लोग कहते है की एक ब्राम्हण ने राजा से कहा की एक स्तम्भ है जो पृथ्वी के इतना अंदर तक है की पाताललोक के राजा के पेर के ऊपर उसे रखा गया है , क्युकी इससे पृथ्वी पे संतुलन बन सके , पर राजा को ब्राम्हण की बातो पे विश्वास नहीं हुआ, उसने स्तम्भ निकालने का आदेश दिया ,स्तम्भ सचमे बोहोत अंदर तक था , थोड़ी खुदाई करने के बाद उस स्तम्भ पे खून मिला , राजा को लगा की ब्राम्हण की बात सच है , इससे पहले की कोई अनर्थ हो जाये ,स्तम्भ को फिरसे जमीं में गाड़ दिया जाये. पर इसबार वह स्तम्ब पहले जैसा मजबूत पकड़ बना नहीं पा रहा था , स्तम्भ की ढीली पकड़ की वजह से शहर का नाम ढीली रखा गया

Mumbai

अब बात करेंगे भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई की
समंदर में बहार देश से व्यापर करने के लिए पुराने ज़माने के व्यापारियों ने मुंबई को बसाया। ऐसा कहा जाता है की यहा पे कोली लोग पिछले २००० सालो से रह रहे है। अंग्रेजो के वक्त इसे बॉम्बे कहा जाता था बोम बैम ये पोर्तगीसे शब्द है जिसका मतलब अच्छी छोटीसी जगह। यहाँ मराठी भाषा बोली जाती है इसीलिए १९९५ में शिवसेना ने इसका नाम बदलकर मुंबई रखा , मुंबई का नाम मुम्बादेवी से प्रेरित हो कर रखा गया है

Chennai

 

चेन्नई का नाम विजयनगर साम्राज्य के राजा दमर्ला मुदिरासा चिनप्पा नायकडू के नाम से रखा गया है , १६३९ में ब्रिटिशोंने चेन्नई पे कब्ज़ा किया था

Kolkata

कोलकाता को पहले कलकत्ता कहा जाता था , उससे पहले भी इसे कालिकशेत्र कहा जाता था इसका मतलब है माता काली की जगह

Bihar

बिहार का मतलब है विहार , कुछ लोगो का मानना है की यहाँ के बुद्धविहार की वजह से इसे बिहार कहा गया है , बिहार को पहले विहार भी कहा जाता था , विहार एक संस्कृत शब्द है , जिसका मतलब है निवास स्थान

Hyderabad

हैदराबाद को पहले बाघनगर भी कहा गया है ,हैदर का मतलब बाघ, और आबाद मतलब शहर , इसे बाघनगर इसीलिए भी कहा गया है क्युकी यहाँ पे आजभी बोहोत्से gardens है। १५९० में क़ुतुब शाह ने उसकी बीवी बागमती की याद में यहाँ पे बाग़ का काम किया ऐसा जिक्र है

Ahmedabad

सुल्तान अहमद शाह ने १४११ में इस शहर पर कब्ज़ा किया तब इस शहर का नाम कर्णावती था , अहमद शाह ने उसका नाम बदलकर अपने नाम से शहर का नाम रख दिया

Pune

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में इस शहर को कसबे पुणे कहा गया था , हिस्टोरियन मंदार लवटे का कहना है की यहाँपे स्थित पुनेश्वर मंदिर की वजह से इस शहर का नाम पुणे है। आठवीं सदी में मिले कुछ ताम्बे के बर्तनो पे पुणे को पुनका कहा गया है , इतिहास में इसको पुनका विषया भी कहा गया है। पुनका मतलब पुण्य और विषय मतलब जगह।

Jaipur

१७वी सदी के राजा जैसिंग के नाम से इस शहर का नाम जयपुर रखा गया। महाराजा जयसिंग महान राजा थे और उसके साथ ही ज्योतिषि भी थे।

Lucknow

पुराने ज़माने में कुछ लोग इसे अवध कहते थे , कुछ लोगो का मानना है की इसका नाम भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम से पड़ा है। कुछ लोगो का मानना है की भगवन राम ने इसे अपने भाई लक्षमण को भेट दिया था। कुछ का मानना है की दलितों के नेता लखन पासी जिन्होंने इस शहर को बसाया उनके नाम से लखनऊ को जाना जाता है , आपको पासी समाज के बारे में और जानना है तोह कमेंट करे

Bhopal

भोपाल में बोहोत सारी झीले है , इसे पहले भोजपाल भी कहा जाता था , राजा भोज द्वारा बनाया गया बांध। भोपाल को झीलों का शहर मन गया है

Indore

इसे इंद्रपुरा कहा गया था , ऐसा कहा जाता है की यहाँ पे इंद्रा देव रहा करते है। यहाँ इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर भी स्तित है

Chandigarh

इसका नाम माता चंडी के नाम से पड़ा है। यहाँ पे माता चंडी का बोहोत बड़ा मंदिर है

Gurugram

गुरुग्राम को पांडवो ने गुरुदक्षिणा के रूप में उनके गुरु द्रोणाचार्य को दिया था। इसे पहले गुडगाँव कहा जाता था

Patna

इसे पुराने ज़माने में पाटलिपुत्र कहा जाता था। राजा पुत्रका ने अपनी बीवी रानी पाटली के लिए जादू से ये शहर बनाया था।

Vishakhapatnam

आँध्रप्रदेश की राजधानी विशाखापटनम को vizag भी कहा जाता है , विसकेस्वारा के मंदिर की वजह से इस शहर का नाम विशाखापटनम रखा गया , विसाकेश्वरा का मतलब कार्तिकेय जो भगवान शंकर के दूसरे बेटे है। कुछ लोग मानते है की बुध्दिस्ट रानी विसका के नाम से इस शहर का नाम विशाखा पटनम रखा गया

Varanasi

वाराणसी का असली नाम काशी था , दरअसल यहाँ पे २ नदिया है जिनका नाम वरुण और असि है। वरुण नदी तोह गंगा नदी की उपनदी है पर ऐसी नदी धीरे धीरे कम होने लगी है , वाराणसी की सरकार को ऐसी नदी को बचाने के लिए कुछ ठोस कदम लेने पड़ेंगे

Agra

महाभारत में इसका जिक्र अगरवाना कहके किया गया है। सुल्तान सिकंदर लोदी ने इस शहर को ढूंढा था। मुग़ल बादशाह अकबर के नाम से इस शहर का नाम अकबराबाद भी रखा गया था।

Noida

हम मेसे कितने लोगो को मालूम है की नॉएडा का फुलफॉर्म new okhla industrial developement authority है

Kanpur

कानपूर को पहले कान्हापुर कहते है। कानपूर पर जब ब्रिटिशो ने कब्ज़ा किया तब उन्हें इस शहर का नाम लेने में तकलीफ होने लगी , तबसे इस शहर का नाम कानपूर रखा गया है

ऐसे ही आपके शहर के नाम का मतलब जानने के लिए जरूर कमेंट करे
अगर हमें अपने शहर के नाम का इतिहास मालूम नहीं तोह हम कही न कही हमारे महान इतिहास को दूर कर रहे है

New Posts

Discover the Amazing Benefits of Psoralea Cordifolia (Bakuchi Powder) for Skin and Health

Discover the Amazing Benefits of Psoralea Cordifolia (Bakuchi Powder) for Skin and Health

The Magic of Psoralea Cordifolia: Unlocking the Benefits of Bakuchi Powder Have you ever heard…

Mesua Ferrea Flower Information: Health Benefits, Growing Tips, and Ayurvedic Uses

Mesua Ferrea Flower Information: Health Benefits, Growing Tips, and Ayurvedic Uses

Mesua Ferrea Flower Information: A Complete Guide to the Ironwood Tree Mesua Ferrea, also known…